A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउज्जैनटेक्नोलॉजीमध्यप्रदेश

10 जून तक होगा शासकीय आईटीआई में प्रवेश

8वी, 10वी उत्तीर्ण आवेदक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

उज्जैन। शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन में सत्र 2024 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। संस्था में कोपा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, फिटर, टर्नर, आरएसी, मशीनिष्ट, कारपेंटर, पेंटर जनरल, मेसन, वेल्डर, सर्वेयर, ड्राफ्समेन मैकेनिक, स्टेनो, ड्राफ्समेन सिविल, टेक्निशियन मेकाट्रॉनिक्स, फैशन डिजाईनिंग, ड्रेस मेकिंग, आईओटी, मिल्क

प्रोडक्ट टेक्निशियन आदि व्यवसाय संचालित है। संस्था में संचालित कुल 25 व्यवसायों में प्रवेश के इच्छुक 8वी एवं 10वी उत्तीर्ण आावेदक ऑनलाइन वेब साइट http://dsd.mp.gov.in पर पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग कर सकते हैं। डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग अन्तर्गत प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का प्रायोगिक प्रशिक्षण वॉल्वो, आइशर, उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ, प्रतिभा स्वराज, गजरा डिफरेनशियल आदि उद्योगों में करवाया जायेगा। मैनेजमेंट कोटे के तहत आईएमसी संचालित व्यवसायों में भी प्रवेश उपलब्ध रहेगा, जिनमें आवेदकों

के कम अंक होने पर भी आईएमसी कोटे में प्रवेश सुलभता से मिलेगा। इच्छुक आवेदक 10 जून तक उपर्युक्त वेब साइट अथवा एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अथवा शासकीय आईटीआई मक्सी रोड उज्जैन जाकर अपना पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग करवा सकते हैं। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री केएल सुनहरे ने जानकारी दी कि अन्य जानकारियों के लिये आईटीआई उज्जैन की हेल्प डेस्क पर सम्पर्क करें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!