खींवसर- 500 बीघा गोचर भूमि और उसमें तेई-डिस्क से जुताई कर रहे 120 ट्रैक्टरों की यह तस्वीर मूंडवा क्षेत्र की है। इतने सारे ट्रैक्टर एक साथ गोचर भूमि में चारे (सेवण-धामण घास) की बुवाई में जुटे हैं, ताकि बारिश के दौरान घास की खूब पैदावार हो जिससे बेसहारा गोवंश को सालभर चारा मिलता रहे गांव में जिन किसानों के पास ट्रैक्टर थे, वो सोमवार को गोचर भूमि में पहुंचे और यहां निशुल्क सेवा दी। 120 ट्रैक्टरों से 3 घंटे में 500 बीघा गोचर भूमि की बुवाई की गई।
संवादाता- अमित शर्मा, खींवासर, नागौर, राज.
919828967336