
सीवान : जिले के नबीगंज थाना क्षेत्र के मगहि गांव बिजली मिस्त्री को करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है मगहि गांव में काम करने के दौरान करंट की चपेट में बिजली मिस्त्री आ गया। जिसे मृत्यु हो गई।मृत्यु की पहचान जयराम प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक नबीगंज थाना अंतर्गत मगहि निवासी स्व. रामनाथ प्रसाद का पुत्र है। वह बिजली विभाग मे काम करता था। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह बिजली के काम करने के दौरान करंट लगने से घायल हो गया। उसके बाद मौके पर मौजूद गांव के लोगों ने उसे फौरन इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लेकर आये।जहां चिकित्सो ने मृत घोषित कर दिया गया। वहीं जब इसकी जानकारी बिजली विभाग को मिली तो विभाग के जेई और अन्य पदाधिकारी मौके पर आये और मामले की जानकारी ली। इस दौरान जेई प्रकश कुमार सिंह ने मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी तथा बच्चों को पोषण पालन करने का सरकार ख़र्च देने का आश्वासन दिये ।