
थाना दातागंज पुलिस द्वारा हत्या के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ बृजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जनपद बदायूँ अमित किशोर श्रीवास्तव के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज, के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत उच्चस्तर की सुरागरसी, पतारसी व मुखबिर की सूचना पर थाना दातागंज पुलिस टीम के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 239/24 धारा 147/149/307/302 भादवि मे वांछित 02 अभियुक्तगण मुनेन्द्र पुत्र महेश व रिंकू पुत्र राजपाल नि0गण ग्राम दियूरी थाना दातागंज जनपद बदायूँ को अंधरऊ के पास हाइबे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया।
जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ