
टुंडी/धनबाद।
दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट।
टुंडी -टुंडी थाना परिसर में बृहस्पतिवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया डीएसपी संदीप गुप्ता एवं थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो की उपस्थिति में हुई मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए टुंडी प्रखंड से आए विभिन्न क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारा के रूप में मनाने का निर्णय लिया वही कंदैया ग्राम में मुहर्रम जुलूस के रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद होने के कारण विवाद को भी शांति समिति की बैठक में निपटा लिया गया प्रमुख लोगों की जिम्मेदारी में मुहर्रम जुलूस निकालने रास्ते में किसी भी भड़काऊ भाषण सहित और किसी भी प्रकार के सौहार्द तथा विधि व्यवस्था बिगड़ने पर तत्काल कार्रवाई कर रोक लगाने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में टुंडी इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिस पदाधिकारी के अलावा झामुमो नेता बाबा मनीर मस्तान, विशेश्वर चौधरी, ज्ञान रंजन सिन्हा ,सोनू मंडल, प्रवीण कुमार जायसवाल, कंदैया पंचायत के मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी ,कमारडीह के पूर्व मुखिया अब्दुल रशीद अंसारी, सज्जाद अंसारी, जलील अंसारी के अलावा भारी संख्या शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे ।