
घर में घुसकर हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात उड़ा ले गये चोर, पीड़ित ने दी तहरीर
चोरी की घटना के बाद घर में बिखरा सामान
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के दो घर में घुसकर अज्ञात चोर हजारों की नकदी व लाखों के जेवरात उडा ले गये। लालगंज कोतवाली के पयागीपुर गांव में गुरूवार की रात छत के रास्ते अज्ञात चोर गांव के श्याम लाल वर्मा के घर में छत के रास्ते चोर अंदर घुस आये। कमरे का ताला तोडकर आलमारी में रखी चालीस हजार की नकदी व हजारों रूपये के सोने चांदी के जेवरात उडा लिये। चोरों ने इसी गांव की सरोजा देवी के घर में भी घुसकर घर मे रखे हजारों की नकदी व जेवरात के साथ ही बर्तनों पर भी हाथ फेर दिया। शुक्रवार की सुबह सोकर उठे परिवार के लोगों ने घर में बिखरा सामान देख छानबीन की तो चोरी की घटना की जानकारी होने पर आवाक रह गये। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गयी। रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।