A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकिशनगंजताज़ा खबरबिहार

छत्तरगाछ मे मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न

छत्तरगाछ मे मुहर्रम शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम का त्योहार बुधवार को छत्तरगाछ में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। खेल एवं मातम का पर्व मोहर्रम पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ।

(किशनगंज) पहाड़कट्टा: थाना अंतर्गत छत्तरगाछ मे मुहर्रम पर्व का त्योहार बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। मातम का पर्व मोहर्रम छत्तरगाछ पुलिस की चाक चौबंद के बीच संपन्न हुआ। बुधवार के दोपहर छत्तरगाछ चौक स्थित कर्बला मैदान मे ताजिया जुलूस शहर में निकाला गया। इस त्योहार को लेकर छत्तरगाछ, खानका, अठ्याबाड़ी, नन्हागुड़ी,सातमेरी सहित अन्य गायन मे बीते कई दिनों से ही काफी तैयारी की जा रही थी जो बुधवार को ताजिया जुलूस निकालने के उपरांत शहर का भ्रमण के बाद करबला मैदान पहुंच कर संपन्न हुआ। जुलूस छत्तरगाछ बैंक चौक से निकलकर बसारत नगर पुल के समीप पहुंची। पुन: वहां से निकलकर मियाबस्ती होते हुए मुख्य बाजार, मंदिर रोड होकर कचेरी कर्बला मैदान पर खत्म हुआ। इस दौरान या अली या हुसैन के नारों से पूरा गाँव गुंजायमान रहा। युवक, बच्चे सभी काफी उत्साहित होकर जुलूस में शामिल थे। वहीं दोपहर चार बजे के बाद जुलूस का कारवां छत्तरगाछ स्थित मियाबस्ती होकर कर्बला मैदान पहुंची जहां धर्मावलंबी युवकों द्वारा एक से बढ़कर एक करतब दिखाए गए जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे। जानकारों के मुताबिक इस्लाम धर्म में मोहर्रम का त्योहार काफी महत्वपूर्ण है। जुलूस में छत्तरगाछ मुखिया अबुल क़ासिम, भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, उप मुखिया छत्तरगाछ रौनक अफ़रोज़,कमेटी की ओर से कमिटी सचिव मोहम्मद नजीमुद्दीन, कमिटी सदस्य अजमल, मोहम्मद हुसैन, समाजसेवी नजरुल इस्लाम, बिट्टू, सहित सैकड़ों लोग मुख्य रूप से शामिल थे। इस दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था में ठाकुरगंज इंस्पेक्टर अरुण कुमार, बीडीओ आसिफ आलम, सीओ मोहित राज, छत्तरगाछ कैंप प्रभारी राजू कुमार, अर्राबाड़ी थाना प्रभारी कुणाल कुमार, पोठिया थाना प्रभारी निशिकांत कुमार, सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान के अलावे जगह जगह पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात थे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!