खीरी में गुरुवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर शिक्षक क्षमता संवर्धन लाइव उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। बेसिक शिक्षा में शैक्षिक, भौतिक परिवेश के उन्नयन, शिक्षण क्षमता संवर्धन के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता, सीडीओ अभिषेक कुमार की उपस्थिति में लाइव उन्मुखीकरण सत्र कार्यक्रम हुआ। इस यूट्यूब सेशन का संयोजन बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया।सेशन की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बोली, मेरा बेसिक शिक्षा परिवार के सदस्यों को नमस्कार! मुझे विद्यालय आकर और बच्चों से मिलकर आनंद की अनुभूति होती है। गत दिवस ब्लॉक लखीमपुर से विद्यालय निरीक्षण की शुरुआत की। आने वाले दिनों में आपसे मिलने आपके विद्यालय अवश्य आऊंगी। डीटीएफ-बीटीएफ सदस्यों द्वारा भी हर माह की निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता जांची जायेगी। प्रधान-सचिव विद्यालय आकर विद्यालय की समस्याओं को न केवल जानेंगे बल्कि उसे हल करने का हर स्तर पर प्रयास करेंगे। सभी शिक्षक स्कूलों को चमकाने में पूरे मनोयोग से जुट जाएं। सोमवार-गुरुवार सफाई कार्मिक विद्यालय आकर सफाई कार्य करेंगे। यदि कहीं सफाई कार्मिक ना पहुंचे तो विद्यालय इसकी सूचना दें, तत्काल कार्यवाही होगी वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज चैनल संवाददाता अनिल कुमार
2,561