रिपोर्टर_गायत्री पाण्डेय बलिया, रसड़ा मिर्जापुर (प्रधानपुर) गांव में 10 केवीए के जिस ट्रांसफार्मर से बिजली की आपूर्ति की जा रही है जल गया है। बहुत प्रयास करने के बाद वहां बृहस्पतिवार की शाम को लगाया गया और शुक्रवार की सुबह ही जल गया । पुनः इसकी शिकायत की गई जिसका इंडेंट नंबर 8101050551 है।ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर बिना गारंटी का प्रदान किया जा रहा है। इसकी जानकारी बिजली विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से लेकर जिले तक के कर्मचारियों को देने के बाद भी उनके कान पर जू तक नहीं रेंगता है की आखिरकार कितने दिन में लग जायेगा। कही से भी संतोषजनक उत्तर नही मिलता है।इतने भीषण गर्मी में लोगो का जीवन त्रस्त हो गया है।