
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिल्हा प्रखंड के तत्वाधान में भुलकेश्वर से मोहभट्ठा तक विशाल कावड़ निकाली गई, जिसमें आसपास के 10गांव के लगभग 600 लोग शामिल हुए। भगवा वस्त्र पहने महिला पुरुष और बच्चे सहित बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, हाथ में कावड़ लिए बोल बम के नारे लगाते हुए कावड़ीये निकले,रास्ते भर में सड़क पर फूल बिछाकर भोले के भक्तों का स्वागत कर पूण्य लेने क्षेत्रवासी मौजूद रहे। मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की टीम भी साथ-साथ चल रही थीसोमवार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिल्हा प्रखंड के तत्वाधान भुलकेश्वर से मोहभट्ठा तक विशाल कावड़ निकाली गई, जिसमें आसपास के लगभग 10गांव के 600 लोग शामिल हुए। भगवा वस्त्र पहने महिला पुरुष और बच्चे सहित बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, हाथ में कावड़ लिए बोल बम के नारे लगाते हुए कावड़ीये निकले, रास्ते भर में सड़क पर फूल बिछाकर भोले के भक्तों का स्वागत कर पुण्य प्राप्त करने हेतु


भागीरथी यादव, मुकेश साहू सह संयोजक, जीतू शर्मा सत्संग प्रमुख, अनिल यादव, अभिषेक यादव, मोहन श्रीवास, विनोद साहू ,लक्ष्मी साहू, अनिल कौशिक, कमलेश साहू, अंकित यादव, वीरेंद्र पटेल,ओम प्रकाश कर्षा, संभूदयाल साहू,
