[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिल्हा प्रखंड के तत्वाधान में भुलकेश्वर से मोहभट्टा तक निकली विशाल कावड़ यात्रा..

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिल्हा प्रखंड के तत्वाधान में भुलकेश्वर से मोहभट्ठा तक विशाल कावड़ निकाली गई, जिसमें आसपास के 10गांव के लगभग 600 लोग शामिल हुए। भगवा वस्त्र पहने महिला पुरुष और बच्चे सहित बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, हाथ में कावड़ लिए बोल बम के नारे लगाते हुए कावड़ीये निकले,रास्ते भर में सड़क पर फूल बिछाकर भोले के भक्तों का स्वागत कर पूण्य लेने क्षेत्रवासी मौजूद रहे। मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की टीम भी साथ-साथ चल रही थीसोमवार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिल्हा प्रखंड के तत्वाधान भुलकेश्वर से मोहभट्ठा तक विशाल कावड़ निकाली गई, जिसमें आसपास के लगभग 10गांव के 600 लोग शामिल हुए। भगवा वस्त्र पहने महिला पुरुष और बच्चे सहित बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए, हाथ में कावड़ लिए बोल बम के नारे लगाते हुए कावड़ीये निकले, रास्ते भर में सड़क पर फूल बिछाकर भोले के भक्तों का स्वागत कर पुण्य प्राप्त करने हेतु

शिव भक्तों द्वारा फलाहारी जलपान की व्यवस्था की गई यह क्षेत्रवासी मौजूद रहे। मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की टीम भी साथ-साथ चल रही थी कार्यक्रम सोमवार को बिल्हा ब्लाक अंतर्गत के भूलेश्वर महादेव से जल लेकर धौराभाठा से बिल्हा मोड़ से निपनिया से केसला होते हुए मोहभट्टा पहुंची
oplus_2
वहां जाकर मोहभट्ठा स्वयंभू शिव मंदिर में पहुंचा भोलेनाथ को जल चढ़कर लोक मंगल कामना की गई इस अवसर पे जिला सह मंत्री मोतीलाल यादव, सालिक राम राजपुत जिला सह संयोजक मुंगेली,प्रखंड संयोजक मनीषकौशिक,अखाड़ाप्रमुख ,
भागीरथी यादव, मुकेश साहू सह संयोजक, जीतू शर्मा सत्संग प्रमुख, अनिल यादव, अभिषेक यादव, मोहन श्रीवास, विनोद साहू ,लक्ष्मी साहू, अनिल कौशिक, कमलेश साहू, अंकित यादव, वीरेंद्र पटेल,ओम प्रकाश कर्षा, संभूदयाल साहू,
oplus_2
निरंजन कौशिक, नीरज कौशिक,शीतल कौशिक, हर्ष यादव, रोशन यादव, साथ ही अधिक संख्या में बजरंगी उपस्थित रहे
[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!