A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

शिवलिंग को खंडित करने का मामला: कई घंटे नेशनल हाईवे पर लगा जाम खुला, SHO पर गिरी गाज

पंजाब खन्ना : शिवलिंग को खंडित करने का मामला:

पंजाब खन्ना : शिवलिंग को खंडित करने का मामला: कई घंटे नेशनल हाईवे पर लगा जाम खुला, SHO पर गिरी गाज

पंकज कुमार शर्मा ( लुधियाना): पंजाब में जहां स्वतंत्रता दिवस को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई है, वहीं दूसरी तरफ लुधियाना के खन्ना में शिवपुरी मंदिर में चोरों ने धावा बोला और चोरी की घटना के साथ शिवलिंग को भी खंडित कर दिया। बताया जा रहा है कि खन्ना के प्रचीन शिवपुरी मंदिर में चोरों ने अकेली चोरी ही नहीं की शिवलिंग को भी खंडित कर दिया।
हिंदू संगठनों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए और इस घटना का रोष जताया है। गुस्साए हिन्दू संगठन ने दिल्ली अमृतसर नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया जिसे 5 घंटे बाद खोला गया ।
इस घटना को लेकर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन के दौरान राजावड़िंग, डॉ आर के लोमश चेयरमैन
विश्व ब्राह्मण परिषद,सुखबिर सिंह बादल भी पहुंचे। इसी बीच सिटी थाना 1 के एसएचओ राव वरिंदर को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएचओ पर बदसलूकी के आरोप लगाए गए हैं। वहीं डीआईजी ने रविवार तक आरोपियों को काबू करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, कि मंदिर में 2 चोर आए थे। वे शिवलिंग पर लगी चांदी को तोड़कर चोरी करके ले गए, जिससे शिवलिंग खंडित हो गया। यही नहीं लॉक तोड़कर मंदिर के अंदर से हनुमान जी की मूर्ति से मुकुट भी चोरी किया हैं। अन्य मूर्तियों से भी सोने-चांदी के आभूषण चोरी करके फरार हो गए। श्रावण के महीने में ऐसी वारदात को लेकर लोगों में काफी रोष है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें 2 चोर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!