
श्रीगंगानगर(राकेश घिंटाला)11 वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस जिले में उल्लासपूर्वक 21 जून 2025 को आयोजित किया जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री महोदय के दिशा-निर्देशानुसार जिले में धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर भी योग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्रीगंगानगर जिले की समस्त 344 ग्राम पंचायतों के साथ सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।जिला कलक्टर डॉ. मन्जू ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम हिन्दुमलकोट सीमा सुरक्षा बल के ग्राउंड में 21 जून को प्रातः 7 बजे आयोजित किया जायेगा। इसमें सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति व संबंधित विभाग के कार्य निश्चित किये गये हैं। जिला मुख्यालय से भी अधिक से अधिक लोगों से मुख्य कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की गई है।
जिला कलक्टर ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के “योग संगम” पोर्टल के साथ ही राज्य सरकार के आयुष विभाग ने योग पोर्टल विकसित किया है। इस पर सभी ग्राम पंचायत और जिला स्तर के नोडल अधिकारी अपने योग स्थल का ऑनलाइन पंजीयन कर योग दिवस पर अभ्यासियों की संख्या व फोटो अपलोड करेंगे। जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये योग दिवस पर अधिकाधिक संख्या में अपने नजदीक के कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर योगाभ्यास करें।
उन्होंने सभी निजी विद्यालय, महाविद्यालय, चिकित्सा संस्थान, व्यवसायिक संस्थानों के प्रबन्धकों के लिए निर्देश दिए हैं कि #योगसंगमपोर्टल पर अपने संस्थान का पंजीकरण कर योग सत्र की समाप्ति के बाद प्रतिभागियों की संख्या व फोटो अपलोड करें।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक और नोडल अधिकारी डॉ. राजकुमार पारीक ने बताया कि राज्य सरकार के आयुष विभाग की ओर से एसएसओ आईडी द्वारा “इंटरनेशनल योगा डे” नामक #एप विकसित किया है। इस पर राजकीय संस्थानों के नोडल अधिकारियों द्वारा राज्य के सभी योग स्थल का पंजीकरण कर 21 जून को योग सत्र की समाप्ति के बाद प्रतिभागियों की संख्या एवं फोटो/वीडियो अपलोड करनी है। राज्य सरकार का उद्देश्य है कि योग दिवस 21 जून को योग दिवस के प्रतिभागियों की वास्तविक संख्या आ सके।
उन्होंने बताया कि जिले के रायसिंहनगर में गुरूद्वारा बुढा जोहड़, श्रीकरणपुर में नग्गी बॉर्डर, पदमपुर में चानणा धाम हनुमान मंदिर व सूरतगढ़ में खेजडी मंदिर पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त अन्य उपखण्ड अनूपगढ़ के पब्लिक पार्क, घड़साना के करणी माता मंदिर, श्रीविजयनगर के गांधी पार्क व सादूलशहर के व्यापार मंडल में योगाभ्यास का उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। विभाग द्वारा संचालित सभी चिकित्सालय, औषधालय एवं आयुष्मान् आरोग्य मंदिरों में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित होंगे।उन्होंने बताया कि विभाग के सभी नोडल अधिकारियों का पंजीयन करवाया जा चुका है। ग्राम पंचायत स्तरीय योग दिवस कार्यक्रमों के लिए योग प्रशिक्षक और संबंधित ग्राम पंचायत विद्यालय के शारीरिक शिक्षक को नियुक्त किया गया है। अभी तक जिले में एसएसओ आईडी से 2555 योग स्थलों का नोडल अधिकारियों द्वारा पंजीकरण करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिये श्रीगंगानगर से आमजन को हिन्दूमलकोट तक लाने-ले जाने के लिये निःशुल्क बस की व्यवस्था की है। यह बस डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर के सामने से प्रातः 5.30 बजे प्रस्थान करेगी। डॉ. पारीक ने बताया कि योग दिवस के जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम की सजावट की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपी गई है। योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन का लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से 21 जून को प्रातः किया जायेगा।