
पीलीभीत – किसी की भूल पर लोगों की नजरें इस तरह से पड़ती हैं कि वे जरा सी बात का बतंगड़ बनाने का ज़रा भी अवसर नहीं चूकते। ऐसा ही एक मामला बेसिक शिक्षा विभाग के एक स्कूल का है जहाँ पर भूलवश उल्टा तिरंगा टाँग कर फहरा दिया गया। लोगों ने इसका फोटो लेकर वायरल कर दिया। यह देखकर BSA ने भी सम्बोधित शिक्षकों पर कार्यवाही करने की बात कही है। यह प्रकरण अटकोना स्कूल का बताया जा रहा है।
[yop_poll id="10"]