A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

बिजली गुम रहने की समस्या चरण सीमा पार, लोगों में आक्रोश, सरकार कर0 दी बड़ी मांग…

टाइम से बिजली बिल तो टाइम से बिजली क्यों नहीं। बरसात में बरसात की वजह बिजली को धूप में धूप की वजह बिजली गुम आखिर फीडर से बिजली मिलेगा कब बजली विभाग की इस प्रकार भाषा को सुन कर लोगों में आ रहा है,गुस्सा , सुपौल के जिला अन्तर्गत करजाइन बसावनपट्टी, ढाढा,रतनपुर ,बेजनाथपुर, राजपुर,दहगमा, डुमरी आदि गांव में बिजली कटौती की समस्या रुकने का नाम नहीं ले रहा है।, पूरे जिले कई सारे गांव है जो इस तरह की समस्या का सामना कर रहा है। रात को घंटों गायब रहती है बिजली लोगों का कहना की जब बच्चे का पढ़ने का समय और खाना बनाने का समय रहता उस वक्त बिजली रहती हैं गुम, लोगों कहना हैं कि शाम ढलते ही बिजली गुम हो जाती हैं। सरकार केरोसिन तेल बंद कर दिया है, तो लोग फिर अंधेरे में कैसे रहेगा जो गरीब तबके का लोग हैं वह कहां से लेगा 50हज़ार रूपया लाएगा जो घर में इनवर्टर लगाएगा। लोगों का मानना है कि बिहार सरकार और भारत सरकार फिर से जन वितरण प्रणाली की दुकान में केरोसिन तेल वितरण करने का चालू करें।

Back to top button
error: Content is protected !!