केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत जी की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला किया है। सरकार ने भागवत जी को जेड प्लस से एडवांस्ड सिक्योरिटीज लाइजन कर दिया है। वर्तमान मे मोहन भागवत जी को प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री को इस तरह की सुरक्षा मिलती है। केंद्रीय गृहमंत्रालय के अनुसार मोहन भागवत जी को पहले जेड प्लस सुरक्षा दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर एडवांस्ड सिक्योरिटीज लाइजन कर दिया गया है। कई बार मोहन भागवत की सुरक्षा मे खामियां देखी गई। मोहन भागवत जी कई संगठनो के निशाने पर भी है। कई कट्टरपंथी मुस्लिम संगठन के निशाने पर भी है। इन्ही सब बातो पर ध्यान देते हुए मोहन भागवत जी की सुरक्षा व्यवस्था बढाई गई है। एएसएल एक बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है। जिसमे संबंधित जिला प्रशासन, पुलिस,स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग जैसी स्थानीय एजेंसियां शामिल होती है। जिस स्थान पर भी भागवत जी जायेगे वहां पर पहले से एक टीम निरिक्षण करने जायेगी। टीम के निरिक्षण के बाद ही भागवत जी कार्यक्रम मे शामिल होगे। हेलीकॉप्टर द्वारा यात्रा की अनुमति भी विशेष रूप से तैयार किये गए डिजाइन वाले हेलीकॉप्टरे ही दी जायेगी।
2,502