
मथुरा।श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह विवाद में हिंदू पक्षक|र दिनेश शर्मा ने राष्ट्रीय सलाहकार समिति के आवाहन पर रंगनाथ मंदिर के श्री महंत गोवर्धन रंगाचार्य सहित प्रसिद्ध 11 विद्वान संतो को राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार नियुक्त किया है जो श्री कृष्णा जन्मभूमि मुकदमे में अपनी विद्वता से हर संभव मदद करेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर गवाह के रूप में हाई कोर्ट में उपस्थित रहेंगे
दिनेश शर्मा ने बताया कि भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई पहले सोपान पर चल रही है पहले मजबूत कदम से ही संपूर्ण मुकदमे की पैरवी ठोस की जा सकती है इसके लिए संत विद्वानों, का न्यास में होना परम आवश्यक है।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पं बिहारी लाल वशिष्ठ, राष्ट्रीय संत डॉ आदित्यानंद जी महाराज ने कहा कि कहा कि सभी संप्रदायों , अखाड़ा परिषद, निर्माणी अखाड़ा, तीर्थ पुरोहित परिषद, एवं पांडा सभा के विद्वान धर्माचार्य को शामिल किया गया है
यह अभियान आगे भी चलेगा इसके तहत जैन , एवं सिख समुदाय को जोड़ा जाएगा| राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक,
प्रदेश मीडिया प्रभारी रिचा शर्मा, महानगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, पंडित लाल जी भाई शास्त्री, महंत लाडली शरण दास जी महाराज, महंत रामशरण दास जी महाराज, ब्रह्मकेश्वर जी महाराज, ज्ञानचरण दास जी महाराज, मोहनलाल त्यागी आदि उपस्थित थे
राजकुमार गुप्ता