संवाददाता चन्द्रेश यादव
अतरौलिया।। बता दे की अतरौलिया विकासखंड के गंगापुर पनापार निवासी कविता निषाद पुत्री स्वर्गीय अशोक निषाद 2023 नीट परीक्षा में 661 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल करते हुए परिजनों व पूरे गांव का नाम रोशन किया। इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोगों ने घर पहुंच कर उसे बधाई दी। कविता निषाद की प्रारंभिक शिक्षा जय मां दुर्गा चिल्ड्रन स्कूल तथा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट लोदी किसान इंटर कॉलेज महादेवपुर से हुई है। इन्होंने सेकंड ड्रॉप और तीसरे अटेंट में नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। बेटी की इस सफलता से माता शांति देवी भी काफी खुश हैं । कविता के पिता की मृत्यु 2020 में हो जाने के उपरांत भी कविता के हौसले पस्त नहीं हुए और उन्होंने लगातार अपनी मेहनत जारी रखी। इनके 2 भाई भी है। कविता ने अपने कामयाबी का श्रेय उप निरीक्षक चाचा श्यामलाल व भाई संजीत को दिया। कविता ने बताया कि मेरा लक्ष्य एमबीबीएस के बाद एमडी मेडिसिन या गायनोकोलॉजी मैं जाने का है। मेरी पढ़ाई में घर के लोगों ने काफी मदद की। यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने के बाद थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लोगों से यही कहना चाहती हूं कि अगर कोई ड्रीम हो या आप किसी भी फील्ड में हो उसको इग्नोर मत करें। कोई भी समस्या आने पर परिजनों का सहयोग मिलता है। कविता के चाचा रामकेश निषाद ने बताया कि मेरे भाई का एक लक्ष्य था कि मेरी बिटिया एमबीबीएस बने। मेधावी बिटिया पर मुझे गर्व था की यह जरूर यह मुकाम हासिल करेगी। मेरे बच्चे मेहंनती व जुझारू है। पढ़ाई के बीच में कुछ कठिनाइयां हुई थी परंतु बिटिया ने कभी साहस नहीं खोया और अपने लक्ष्य को पूरा किया ।इस मौके पर श्याम लाल, महा प्रधान शीतल प्रसाद निषाद, हरिकेश प्रधान, पिंटू यादव, लछिराम वर्मा, इंद्र प्रजापति, पंकज प्रजापति, कालीचरण संजय यादव, लौटू दादा सहित लोग मौजूद रहे।
2,503