अन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइलशिक्षा

छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है.

गढ़वा जिले की डंडई थाना क्षेत्र में हाई स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है.

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से गढ़वा जिले की डंडई थाना क्षेत्र में हाई स्कूल की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जबकि पीडिता द्वारा डंडई थाना में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है.प्राथमिकी में बालेखांड गांव के रामनरेश सिंह का पुत्र अजीत सिंह तथा जमुना सिंह का पुत्र मुंडा सिंह का नाम शामिल है पुलिस दोनों को तलाश रही है.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा अपने गांव से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान वालेखाड के धना पहाड़ के पास वह जैसे हीं पहुंची. वहां पर पहले से ही घात लगाकर बैठे उक्त दोनों लडकों ने छात्रा की किताब कॉपी फेंकते हुए जबरन पड़कर झाड़ी में ले गए तथा दुष्कर्म करने का कोशिश किया. परंतु छात्र ने चिल्ला कर अपनी जान बचाई. क्योंकि पकड़े जाने के भय से दोनों लडके फरार हो गए बाद में छात्रा दौडकर जब स्कूल आई तो उसे डरी सहमी हतास देखकर शिक्षकों ने उसे सुरक्षित घर पहुंचा दिया. छात्रा काफी भयभीत है.इधर इस मामले को लेकर आक्रोश प्राप्त है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस इस मामले में यदी शिघ्र गिरफ्तार दोषी लडकों को नही करेगी तो वे लोग इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.

Back to top button
error: Content is protected !!