A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

कृषि विज्ञान केन्द्र आरा मे दो दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

कृषि विज्ञान केन्द्र आरा मे दो दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित 

आरा। कृषि विज्ञान केंद्र आरा में जिला उद्यान कार्यालय भोजपुर के तत्वाधान में एकीकृत उद्यान विकाश योजना अंतर्गत मशरूम उत्पादन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मशरूम का उत्पादन कैसे अधिक से अधिक किया जाए और किसान कैसे अधिक लाभ कमाएं, मशरूम के बुआई से लेकर उत्पादन तक का सारा प्रक्रिया प्रयोग कर के बताया गया।विशेषज्ञ के रुप में सुप्रिया कुमारी ने किसानों को प्रशिक्षण दिया। सहायक निदेशक उद्यान दिवाकर भारती ने अपने वक्तव्य में बताया कि हमारा प्रयास है कि किसान हर तरह के व्यवसायिक खेती को करें ताकि उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके।इसके लिए उद्यान निदेशालय हर संभव प्रयास कर रहा है।कार्यक्रम में आयोजक के रुप में दिवाकर भारती सहायक निदेशक उद्यान भोजपुर, प्रधान वैज्ञानिक प्रवीण कुमार द्विवेदी कृषि विज्ञान केन्द्र आरा, शशि कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र आरा, अखिलेश सिंह प्रखंड उद्यान पदाधिकारी कोईलवर सहित सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!