
लगातार पिछले 4 वर्षो से रामलीला मे अश्लील नृत्य व फ़िल्मी गीतों पर रोक की माँग कर रहा हिन्दू योद्धा परिवार
हिन्दू योद्धा परिवार ने जिलाधिकारी सहारनपुर को एक ज्ञापन सौपा है जिसमे रामलीला व अन्य धार्मिक मर्चो पर जो अश्लील नृत्य व फ़िल्मी गीत का प्रयोग किया जाता है उस पर रोक लगाने की माँग की है
हिन्दू योद्धा परिवार पिछले 4 सालो से जिलाधिकारी सहारनपुर को लगातार अवगत कराया जा रहा है व माँग की जा रही है कि रामलीला मे भीड़ जुटाने के लिए कुछ आयोजक सहारनपुर शहर व देहात मे रामलीला मंच से अश्लीलता परोसने का कार्य करते है व फ़िल्मी गीतों का प्रयोग करते है जिस से हमारे संगठन व सम्पूर्ण हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुँचती है यह सब बंद किया जाये और इस पर
प्रशासन के सहयोग से अंकुश लगाया जाये.. लेकिन रामलीला व अन्य धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक पर कोई असर नहीं होता और यह आयोजक लगातार अपनी मन मर्जी करते आ रहे है व हिन्दू समाज को अश्लीलता की और धकेलते आ रहे है..
रामलीला मे बच्चे, लड़किया, माँ बाप, व अन्य परिवार के लोग प्रभु श्री राम की लीला देखने आते है लेकिन उसी मंच पर अश्लीलता दिखाई जाती है जो कतई बरदास नहीं किया जा सकता
पिछले साल 2023 मे हिन्दू योद्धा परिवार द्वारा सभी रामलीला आयोजको से मिल कर हाथ जोड़ कर विनती की गयी और कहा गया ऐसा कोई भी कार्य धार्मिक मंच से ना करें जिस से हिन्दू समाज की आस्था को ठेस पहुचे लेकिन कुछ 2 – 4 रामलीला आयोजक फिर भी अपनी मनमानी करते नजर आये. और अश्लील नृत्य व फ़िल्मी गीतों का प्रयोग करते रहे..जिस से उन लोगो से हमारी कहा सुनी भी हुई..
हिन्दू योद्धा परिवार के द्वारा जिलाधिकारी सहारनपुर से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया गया कि सभी आयोजको को रामलीला कार्यक्रम क़ी अनुमति देने से पहले आदेश दिए जाये कि धार्मिक मंच रामलीला पर अश्लील नृत्य व फ़िल्मी गीत का प्रयोग ना किया जाये…
अगर फिर भी आयोजक नहीं मानते है और हिन्दू समाज क़ी आस्था के खिलवाड़ करते है तो हिन्दू योद्धा परिवार प्रशासन क़ी मदद से कार्यवाही कराने के लिए बाध्य होगा.. और संगठन इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगा