
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा रमना से मईया सम्मान यात्रा के दौरान टेट सफल सहायक अध्यापकों ने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन को सहायक अध्यापक पद के विरुद्ध समायोजन करने की मांग की।दिए गए आवेदन में सहायक अध्यापकों ने कहा की अन्य राज्यो की तरह रिक्त पद के विरुद्ध टेट सहायक अध्यापक को समायोजित किया जा सकता है।जिसे अविलब पहल करते हुए उचित निर्णय लेने की मांग की। मांग पत्र देने वालो में सुनील कुमार यादव,खुर्शीद आलम, प्रताप यादव,प्रवीन पांडे,अशोक उरांव,संतोष यादव, नागेंद्र ठाकुर, राहुल कुमार , जयनाथ यादव, अजय प्रसाद यादव, इरशाद आलम, सुरेंद्र मेहता, ललन सिंह कई लोग उपस्थित है।