विकासखंड बेहजम के पंचायत सचिव वंदना द्वारा ग्राम निधि निकालने के विरोध करने पर ग्राम प्रधान से तू तू मैं करने का अल्प वीडियो वायरल होने का संज्ञान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने लेकर दिए जाँच के आदेश।
जानकारी के मुताबिक मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने खंड विकास अधिकारी श्रद्धा गुप्ता को तलब करके, व्यापक जाँच कर कार्यवाही के निर्देश दिए है।
फिलहाल खंड विकास अधिकारी श्रद्धा गुप्ता जाँच के लिए रवाना हो गयी है
2,523 Less than a minute