वाराणसी, चंदौली सहित यूपी के 31 जिलों में होगी आंगनवाड़ी वर्कर की बंपर सरकारी भर्ती, जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह, जानें कैसे भरे
चन्दौली
UP Anganwadi Educator Bharti 2024: उत्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी केंद्रों में आंगनवाड़ी वर्कर की बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी हो गई है। यह अधिसूचना 30 सितंबर को जारी की गई। यूपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायक पद पर 23753 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत कुल 31 जिलों में उम्मीदवारों की भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत अधिसूचना जारी होते ही कर दी गई। सिर्फ महिला उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं।
इस वेबसाइट पर जाकर करें अप्लाई
बता दें कि यूपी में इससे पहले भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की अधिसूचना आई थी जिसके तहत 44 जिलों में भर्ती प्रक्रिया चली थी। इस भर्ती के लिए आंगनवाड़ी पोर्टल upanganwadibharti.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इन भर्तियों के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आदेश जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के 21 दिन के अंदर समाप्त हो जाएगी।
उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 18 से 35 साल के बीच में होने चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क भी नहीं देना है। इस भर्ती की शैक्षणिक योग्यता यह है कि उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार जिस जिले से अप्लाई कर रहे हैं वह वहां के स्थानीय निवासी होने चाहिए।
यूपी के इन 31 जिलों में कितने पदों पर निकली है भर्ती?
वाराणसी में कुल 199 रिक्त पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई है। कैंडिडेट 25 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकती हैं।
वहीं झांसी में 290 पदों पर भर्ती होगी और इसकी आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर निर्धारित है।
हमीरपुर में 164 पदों के लिए भर्ती होगी जिसके लिए 15 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
अमेठी में 427 पदों के लिए भर्ती होगी और इसकी आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर है।
कन्नौज में 138 पदों के लिए भर्ती निकली है जिसकी अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर है।
आगरा में 482 पद खाली हैं, जबकि अलीगढ़ में 499 पदों पर भर्ती होगी। अंबेडकर नगर में 350, अमरोहा में 142, औरेया में 321, अयोध्या में 218, आजमगढ़ में 461, बागपत में 199, बहराइच में 632, बलिया में 77, बलरामपुर में 388, बांदा 210, बाराबंकी 420, बरेली 329, बस्ती 268, बिजनौर 507, बदायूं 535, बुलंदशहर 457, चंदौली 242, चित्रकूट 230, एटा 169, इटावा 11, फर्रूखाबाद 166, फतेहपुर 426, फिरोजाबाद 368, गौतमबुद्धनगर 133, गाजियाबाद 212 ।।