
बुलंदशहर )वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे बुलंदशहर के थाना नरसेना मे एसएसपी श्लोक कुमार👈🏻
मंगलवार को एसएसपी बुलंदशहर श्लोक कुमार ने निर्धारित समय पर पहुंच कर थाना नरसेना का वार्षिक निरीक्षण किया । निरीक्षण मेअभिलेखों की गहनता से जांच पड़ताल की गई।इसे बाद असलाह ग्रह का भी निरीक्षण किया।जिसमें एक दरोगा से एक असला के बारे में पूछताछ भी की।इसके बाद बीट प्रभारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश देकर बीट रजिस्टरों की भी जांच पड़ताल की।इसके बाद थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियो को भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के दिशा निर्देश दिये।बाद चौकी बुगरासी क्षेत्र के व थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों को कम्बल वितरण किये।बाद में जलपान कर बुलंदशहर को रवाना हो गये।इस मौके पर बुगरासी व थाना नरसेना का पुलिस बल मौजूद रहा।