
खुरई। नवरात्रि महापर्व पर इस बार लगातार 13 वे वर्ष भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। इस साल चुनरी यात्रा का आयोजन 03 अक्टूबर गुरुवार को है। यात्रा के आयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर रारोन ने बताया की नगर के पुराने हनुमान मंदिर पर सुबह 7:00 बजे पूजा अर्चना व आरती के आयोजन के बाद चुनर यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा में ढोल धमाके एवं झांकियों के साथ मां के भक्त खुरई से 30 किमी दूर जालंधर धाम पहुंच कर मां ज्वाला देवी को आस्था की चुनरी अर्पित करेंगे। चुनरी यात्रा की शुरुआत नगर के पुराने हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मां ज्वाला देवी जालंधर धाम मंदिर तक जाएगी।