A2Z सभी खबर सभी जिले की

चकरभाठा रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की हुई मौत रेलवे पुलिस मामले की जांच

*मनीष कौशिक (एडिटर वंदे भारत न्यूज़)
बिल्हा,चकरभाठा रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की हुई मौत रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुटी शनिवार की रात 11:00 बजे रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 8:00 बजे बिल्हा स्टेशन मास्टर से बिलासपुर रेलवे पुलिस बिलासपुर पुलिस कंट्रोल रूम एवं चकरभाठा पुलिस और डायल 112 को फोन से सूचना प्राप्त हुई थी की
एक अज्ञात व्यक्ति चकरभाठा रेलवे स्टेशन के आगे दाधा पारा रोड पर चकरभाठा ओवर ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आकर कट गया है सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम उसके बाद चकरभाठा पुलिस घटना स्थल पहुंची एवं मामला रेलवे पुलिस का होने की वजह से रेलवे पुलिस के आने का इंतजार की इसके बाद रेलवे पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को उठाया गया मृतक की उम्र 30, 35 वर्ष के करीब होगी रंग सांवला चेहरा गोल टीशर्ट पहना हुआ है एवं पैकेट में एक चालू हालत मे रेलवे टिकट मिला है जिसमें वास्कोडिगामा गोवा से जर्सिडी बिहार को जाने वाली ट्रेन का है लेकिन वह ट्रेन शुक्रवार की देर रात पार हुई थी और मृतक शनिवार को घटना स्थल पर 7.30 से 8.00 बजे के बीच एक ट्रेन से कटा है इसलिए आशंका जताई जा रही है कि शायद मृतक बाहर का रहने वाला था घटना स्थल पर पहुंचने पर रेलवे पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया मृतक के पैकेट से किसी प्रकार के कोई भी पहचान पत्र नहीं मिले हैं जिसकी वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है मृतक के कमर के पास का हिस्सा बुरी तरह से कट कर क्षतिग्रस्त हो गया है चेहरे तरफ का हिस्सा ठीक है जिसे देखकर पहचान की जा सकती है स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पास यह घटना घटित हुई है उसके पीछे शासकीय शराब दुकान है एवं रेल पटरी को पार करते वक्त इससे पहले भी कई शराबियों की मौत इस घटना स्थल पर हो चुकी है हो सकता है मृतक शराब पीकर रेल पटरी पर करता होगा और ट्रेन की चपेट में आ गया होगा या फिर चलती ट्रेन से गिर गया होगा फिलहाल मृतक के शव को रात 11:00 बजे रेलवे पुलिस की उपस्थिति में मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर शव उठवाकर एंबुलेंस से सिम्स अस्पताल के मर्चुरी रवाना किया गया है जहां कुछ दिनों तक मृतक के शव को पहचान के लिए रखा जाएगा एवं जब परिजनों का पता नहीं चल पाएगा तो फिर मृतक के शव का अंतिम संस्कार करवाया जाएगा इस घटना से एक सिख मिलती है कि कभी भी घर से बाहर निकले तो अपने पैकेट में एक पहचान पत्र आधार कार्ड वगैरह जरूर रखें ताकि इस तरह की घटना होने पर परिजनों तक खबर पहुंचाई जा सके साथ है अगर मोबाइल रखते हैं तो मोबाइल में स्क्रीन न रखें या फिर रखते हैं तो इमरजेंसी कॉल वाले ऑप्शन पर अपने परिजनों का नंबर अवश्य सेट करके रखें ताकि इस तरह की घटना होने पर परिजनों को सूचना दी जा सके

Back to top button
error: Content is protected !!