A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सभी भागीदारी निभाएं – विश्वामित्र 

देवसर । विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत जियावन थाना परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान अंतर्गत आज क्षेत्रीय विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वामित्र पाठक ने वृक्षारोपण किया साथ ही उपखंड मजिस्टेट, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं उपस्थित अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। पेड़ से छाया ऑक्सीजन तो मिलती ही है, जल संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक होने के साथ ही मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी है पेड़ के बिना सुरक्षित मानव जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने अभियान के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के महत्व को दर्शाता है। हम सभी को पेड़ लगाने और पर्यावरण की रक्षा करने का संकल्प लेना चाहिए।

इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह एसडीएम देवसर, राहुल सैयाम एसडीओपी देवसर, कपूर त्रिपाठी टीआई थाना जियावन, प्रदीप सिंह नायब तहसीलदार देवसर, अखिलेश तिवारी उपयंत्री PWD, राजमणि प्रजापति सरपंच नौढ़िया, रावेंद्र द्विवेदी सरपंच धनहां, वरुण द्विवेदी सरपंच सहुआर, शिवेश द्विवेदी, पंडित उपेंद्र शुक्ला सहित थाना के स्टाफ तथा गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!