A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

विशेष एक समुदाय द्वारा शेखपुरा चौकी पर किए गए प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक बोले उग्र विचार धारा के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,आगे की कार्रवाई जारी है

विशेष एक समुदाय द्वारा शेखपुरा चौकी पर किए गए प्रदर्शन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक

👉सहारनपुर खबर,,,,

➡️एक विशेष समुदाय द्वारा गलत टिप्पणी को लेकर शेखपुरा कदीम पुलिस चौकी पर ज्ञापन देने के साथ साथ पथराव करने पर पुलिस ने पकड़े 13 उपद्रवी,बाकि के फरार,तलाश जारी

➡️प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव कर जनपद सहारनपुर की फिजा खराब करने का किया भरपूर प्रयास,लेकिन पुलिस की सक्रियता के आगे हंगामा करने वालो के हुए सभी हथकंडे फेल

➡️एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक बोले उग्र विचार धारा के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,आगे की कार्रवाई जारी है

➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी बोले,माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे वह किसी भी विशेष समुदाय से क्यों ना हो

सहारनपुर/
गाजियाबाद के यति नरसिंहानंद द्वारा विशेष एक समुदाय के विरुद्ध गलत टिप्पणी को लेकर उक्त विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पुलिस को ज्ञापन सोंपने के बाद किए गये हंगामे के बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा शेखपुरा कदीम चौकी पर पथराव किया गया,पुलिस कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग करते हुए वहां से भागकर अपनी जान बचाई।बाद में हंगामा करने वाले 20 युवाओं को नामजद किया गया,जिसमें 13 हंगामा करने वाले तनवीर पुत्र शब्बीर,शानू पुत्र नफीस अहमद,तस्लीम पुत्र मुर्सलीन तेली,डा,तस्लीम पुत्र अब्दूल सत्तार,गुलशाद पुत्र सनव्वर,सुहैल पुत्र सुभान,ग़ालिब पुत्र सनव्वर,कैसर पुत्र किस्वर,नूर मौहम्मद पुत्र शमशेर,राशिद घोसी पुत्र दिलशाद घोसी,साजिद पुत्र कल्लू घोसी,इमरान पुत्र जहूर हसन एवम मसरूर पुत्र याकूब सभी निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया।बाकी की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है।सभी पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 190/191-2/352/351-3/125/221/223/121-1 व 126-1 एवम अपराधिक कानून संशोधन अधिनियम धारा 7 के तहत पंजीकृत कर सभी पर कार्रवाई की गई।इधर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों को बताया,कि ग्राम प्रधान द्वारा ज्ञापन देने का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया था,परंतु कुछ उग्र विचार धारा के लोगों ने हंगामा कर शहर की शांतिभंग करने का प्रयास किया,जिनपर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।इधर थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने कहा,कि 20 नामजद में से अभी तक 13 लोगो की गिरफ्तारी हुई,बाकि की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है,उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इधर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने साथ ही साथ यह भी कहा,कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,चाहे वह किसी भी विशेष समुदाय से क्यों ना हो।

Back to top button
error: Content is protected !!