A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

खेत में चारा लेने गई महिला पर बाघ ने जानलेवा हमला कर किया गंभीर रूप घायल

वन विभाग की चौकी का घेराव कर नाराज ग्रामीणों ने नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन


हजारा, पीलीभीत ।पीलीभीत जनपद के ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कबीरगंज में चारा लेने गई एक महिला पर बाघ ने जानलेवा हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना हजारा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कबीरगंज निवासी रामाशंकर की पत्नी आरती देवी मंगलवार को लगभग दस बजे पशुओं के लिए गांव के पास ही खेत में चारा लेने गई थी। तभी चारा काटते समय अचानक बाघ ने आकर महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे महिला चिल्लाने लगी। महिला के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर शोर शराबा कर बामुश्किल महिला को बाघ के चंगुल से छुड़ाया। तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल महिला को परिजन आनन फानन में इलाज के लिए पलिया ले गए। हालत गंभीर होने के पर डाक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। इसके अलावा गुस्साए बाघ ने वहीं कुछ ही दूरी पर लावारिस गाय पर भी हमला कर दिया। पर गनीमत रही कि बाघ के हमले से गाय अपनी जान बचाने में कामयाब रही।
यहां आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही नहरोसा गांव के एक व्यक्ति को भी खेत में चारा काटते समय बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था। इस घटना के बाद से बाघ की चहलकदमी उसी क्षेत्र में देखी जा रही थी। लेकिन वन विभाग ने इसको लेकर कोई भी इंतजामात नहीं किये। वहीं दूसरी ओर बाघ द्वारा चार दिन बाद फिर हुई घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। और काफी संख्या में नाराज ग्रामीणों ने उत्तरी वन प्रभाग सम्पूर्णानगर खीरी की कबीरगंज में स्थित वन विभाग की चौकी का घेराव कर नारेबाजी कर वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सूचना पर वन विभाग के अधिकारी तथा थाना हजारा पुलिस ने मौके पर जाकर मामले को शांत कराया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!