
*ब्रेकिंग न्यूज बस्ती*
डीएम साहब! प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा में लिखी जा रही है बाहर की दवा।
निशुल्क इलाज का दावा,डॉक्टर व अस्पताल सरकारी,जांच और दवाएं प्राइवेट।
सरकारी अस्पताल में एक रुपये के पर्चे पर मुफ्त इलाज की हकीकत कोसों दूर।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा का एक वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
डॉक्टर की मौजूदगी मे ओपीडी चला रहा बाहरी व्यक्ति,लिख रहा दवा की पर्ची,
अधीक्षक फैज वारिस को भी नहीं पता कौन है काली दाढ़ी वाला व्यक्ति?
मरीजों का पर्चा इकट्ठा करने के लिए डॉक्टर ने पाले है दलाल :सूत्र।
बड़ी पर्ची पर सरकारी दवा, छोटी पर कमीशन का खेल।
भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर ही चूस रहे गरीबो का खून।
क्या ऐसे ही चलता रहेगा भ्रष्टाचार या जिम्मेदार देंगे ध्यान?