A2Z सभी खबर सभी जिले की

गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 15घंटे के अंदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या करने के मामले में संलिप्त एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक 12/10/2024को कोतवाली थाना को सूचना मिली की पंचायती अखाड़ा लाल बहादुर शास्त्री नगर में एक लड़का को ईट पत्थर से मारकर हत्या कर दिया गया है। इस संबंध में लिखित आवेदन के आधार पर कोतवाली थाना कांड संख्या 525/24दिनांक 13/10/2024दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए कांड के त्वरित उद्भेदन तथा घटना कारित करने में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू नगर पुलिस उपाधीक्षक/1के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे थाना अध्यक्ष कोतवाली थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया।
गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर प्राथमिकी अभियुक्त आशिस कुमार पिता स्व पप्पू राउत सा बादाम गली थाना कोतवाली जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है।
पकड़ाए अभियुक्त द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा गया कि जब ये जेल से छूटकर आए तो पता चला की इनका चचेरा भाई गैस सिलेंडर बेच दिया है तथा इसके बदले पैसा मांगने पर पैसा नहीं दे रहा था इसी बात को लेकर मारपीट किए तो उसकी मौत हो गई।
इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी जारी है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!