उसका (सिद्धार्थनगर)।क्षेत्र के कटकी गांव के चौहान टोला में सोमवार रात हुई वृद्ध की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की बेटी ने अपने भाई पर ही वृद्ध पिता के सीने पर बट्टे (सील पर मसाला पीसने वाला पत्थर) से प्रहार कर हत्या करने का आरोप लगाया था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से पुलिस विसरा जांच के लिए भेजने की तैयारी में है। इस बीच पुलिस ने आरोपी बेटे का शांतिभंग में चालान कर दिया है।
मालूम हो कि क्षेत्र के कटकी गांव के चौहान टोला निवासी 70 वर्षीय सुक्खू एक साल से लकवाग्रस्त थे। सोमवार रात संदिग्ध हालात में उनकी मौत हो गई। सुक्खू की छोटी बेटी सरिता ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके भाई राजेश ने शराब के नशे में पिता के सीने पर बट्टे से हमला कर जान ले ली।
सूचना पर पुलिस ने लाश का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। बुधवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुक्खू की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान भी नहीं मिले हैं, जिससे सरिता के आरोप पर सवाल उठ रहे हैं। सुक्खू की मौत की असली वजह जानने के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है। एसओ उसका रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। विसरा जांच में कारण सामने आया है।