A2Z सभी खबर सभी जिले की

विधानसभा उप चुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इमामगंज विधान सभा क्षेत्र का दौरा किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया विधानसभा उपचुनाव को भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार सक्रिय हैं। इसी क्रम में, आज दिनांक 03.11.2024 को, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने अंचल कार्यालय इमामगंज में नगर पुलिस अधीक्षक, गया, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1/इमामगंज एवं थानाध्यक्ष, इमामगंज/बांकेबाजार/लुटुआ/मैगरा/कोठी/डुमरिया/भदवर/सोहेल/छकरबंधा/बोधि बिगहा के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की।
इस बैठक के दौरान, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने इमामगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। तत्पश्चात, उन्होंने सभी पदाधिकारियों को त्वरित गति आर्म्स सत्यापन, वारंट, इश्तेहार, कुर्की, जप्ती, सीसीए एवं 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने और एसएसटी, एफएसटी एवं चेक पोस्ट के माध्यम से सघन वाहन जांच प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए। साथ ही, केंद्रीय पुलिस बल के सहयोग से सभी क्षेत्रों में निरंतर फ्लैग मार्च करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
गया पुलिस विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!