
03.11.24(रविवार) 10 बजे से 12 बजे तक जिरियाट्रिक clinic का आयोजन डा विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में किया गया। कुल मरीजों की संख्या 47उपस्थित डाक्टर डा चन्द्रकिरन (फिजिशियन), डा कुमार मनीष (स्पीच थेरेपी), डा सुधा कुमारी ( gynaecologist), डा अभिषेक Mrinal ) दंत चिकित्सक। सभी मरीजों का निःशुल्क शुगर जाॅच,दमा जाॅच एवं बी पी जांच किया गया। अजय कुमार वर्मा (ई सी जी ), ललन कुमार (निबंधन), इन्द्र कुमार केशरी (दवा) राजू कुमार ( बी पी) तथा लायंस क्लब के अध्यक्ष विनय वर्मा सचिव मनोज कुमार की भी उपस्थित थी।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज