पार्षद मंसूर बदर के प्रयासों से कब्रिस्तान की सफाई और सुरक्षा के लिए पहल
सहारनपुर – नगर निगम के पार्षद और कार्यकारिणी सदस्य मंसूर बदर ने अपने वार्ड में नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हाल ही में दबनी वाला कब्रिस्तान में झाड़ियों की सफाई करवाई गई और वहां रोशनी की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। मंसूर बदर ने नगर निगम की संपत्ति, अंबाला रोड पर स्थित इस कब्रिस्तान में एक बड़ी हाई मास्क लाइट और 4 सोलर हाई मास्क लाइट्स लगवाई थीं, जिनमें से एक हाई मास्क लाइट और 2 सोलर लाइट्स की चोरी हो गई। इस मामले में उन्होंने FIR दर्ज कराई है और कब्रिस्तान में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की मांग की है।
साथ ही, मंसूर बदर ने आनंद नगर पार्क की साफ-सफाई, पुल कंबोह के कवर नाले की सफाई और वार्ड की छोटी गलियों में सीवर बिछाने जैसी कई समस्याओं के समाधान के लिए भी नगर निगम के मेयर डॉक्टर अजय सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान को मांग पत्र सौंपे। मंसूर बदर ने वार्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया और 32 गांवों में भी इस समस्या का समाधान करने की अपील की।
नगर आयुक्त संजय चौहान ने इस मुद्दे पर तेजी से कार्यवाही करते हुए विभाग को सभी कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरे करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अहमद मलिक, सईद सिद्दीकी, इज़हार मंसूरी, गुलजेब खान, समीर अंसारी, आसिफ अंसारी, जफर अंसारी, एडवोकेट जावेद, और डॉक्टर मंसूर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट: एलिक सिंह, एडिटर
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
संपर्क: 8217554083