कुशीनगर

श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय हाटा के संयोजन में त्रिदिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 18नवंबर से होंगी प्रारंभ

  • हाटा कुशीनगर महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन द्वारा प्रायोजित एवं श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय के संयोजन में त्रिदिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगोष्ठी 18नवंबर से प्रारंभ होगी।
  • आयोजन समिति के संरक्षक, प्रबंधक अग्निवेश मणि एवं महाविद्यालय के मंत्री गंगेश्वर पाण्डेय एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष गंगेश्वर पाण्डेय ने बताया कि महर्षि सांदीपनि वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश के ख्यातिलब्ध विद्वानों की उपस्थिति होगी जिसमें वेदोपवेद एवं तन्मूलक भारतीय चिंतन विषय पर चर्चा होगी। संगोष्ठी में कुल आठ सत्र होंगे। संगोष्ठी में एल बी एस राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुरली मनोहर पाठक, प्रोफेसर राममूर्ति चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष संस्कृत,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ काशी,प्रो ओमप्रकाश पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष संस्कृत लखनऊ विश्वविद्यालय,प्रो बनारसी त्रिपाठी डी डी यू गोरखपुर,प्रो जयप्रकाश नारायण द्विवेदी द्वारका,प्रो मनोज कुमार मिश्र अध्यक्ष वेद विभाग केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय गंगानाथ झा परिसर प्रयागराज, सहित अनेक ख्यातिलब्ध विद्वानों की उपस्थिति होगी।
  • प्रथम दिवस पर सायंकाल संस्कृत कवि गोष्ठी एवं द्वितीय दिवस पर संगीत संध्या आयोजित की जाएगी।
  • संगोष्ठी में शोध छात्र एवं शैक्षिक संस्थान के अध्यापक भी अपना पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकते हैं।
Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!