संवादाता ,सुरेश चंद गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट ,
कुशीनगर/हाटा नगर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने “सुशासन-दिवस ” के रूप में मनाया।तथा हाटा विधयाक मोहन वर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनेता थे, भारत माता के सच्चे पुत्र थे. उनके कुशल राजनीति के कारण भारत देश का मान सम्मान काफी बड़ा था, वे समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य करते थे, उनके राजनीतिक जीवन से लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. आज हमलोग उनके बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए उनका जन्मदिवस मना रहे हैं.इस अवसर पर हाटा विधयाक मोहन वर्मा,हिन्दु नेता रामबचन सिंह,मंडल अध्यक्ष मुंशी सिंह,संतोष श्रीवास्तव,अर्जुन गुप्ता,अनिरुद्ध मिश्रा,बब्लू जयसवाल,बिरेंदरनाथ तिवारी,प्रशांत सिंह,रंजन सिंह,नितेश मिश्रा,विशाल वर्मा,आनंद वर्मा,राजन गोंड,एवं समस्त भजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।