संवादाता , सुरेश चन्द गाँधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट ,
कुशीनगर/ हाटा, हाटा तहसील अन्तर्गत थाना अहिरौली बाजार में अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी के तत्वावधान में शाखा अवधूत बाबा सिद्धार्थ गौतम राम नेत्र सेवा समिति अहिरौली बाजार में परम् पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम जी के आशीर्वाद से विगत पच्चीस वर्षों से मूफ्त नेत्र शिविर अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा होता आ रहा है। इसी क्रम में दिनांक 24/12/2024 को अहिरौली बाजार क्षेत्र के आस पास के दर्जनों गांवो से आए सैंकड़ों महिला पुरुषों का नेत्र परीक्षण अनुभवी नेत्र चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिनकी मोतियाबिंद की शिकायत थी आंख का ऑपरेशन कर सम्पूर्ण दवा इलाज करते हुए मुफ्त चश्मा का भी वितरण उनको किया जाएगा। डॉक्टर अतुल मणि त्रिपाठी ने बताया कि जीवन में ज्योति का बहुत बड़ा महत्व है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आंखों की देखभाल सही ढंग से करते हुए बिना किसी रोग के भी वर्ष में एक बार कम से कम नेत्र परीक्षण कर लेना चाहिए तथा मोतियाबिंद की शिकायत पर आंख का ऑपरेशन समय से करा लेना चाहिए। अघोराचार्य बाबा कीनाराम शाखा अहिरौली बाजार मठ के तपस्वी राम ने बताया कि इस कार्य हेतु अनेक जन सहयोग मिलते रहते हैं जन सहयोग से ही शाखा में अनेक जन कल्याणकारी कार्य चलते रहते हैं। नेत्र परीक्षण में नेत्र चिकित्सकों के साथ नेहा प्रजापति, सुनीता गुप्ता, प्रियंका निषाद, जीतेन्द्र साहनी, कोमल सिंह सहित प्रबंधक अरुण सिंह केशव प्रताप सिंह जितेंद्र बहादुर सिंह शैलेश त्रिपाठी महेंद्र यादव सहित जिले के सभी सदस्य व पदाधिकारीगण क्षेत्रीय जनमानस उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिए।