जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.12.2024 को थाना रविन्द्रनगर धूस पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से ताश के 52 पते व कुल 2620/- रुपये नकद (मालफड़ 200/- रुपये व जामा तलासी से 2420/- रुपये) बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 204/2024 धारा13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1-मुन्सरीम पुत्र हनीफ अंसारी निवासी सोहनरिया थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
2-नगेन्द्र चौहान पुत्र रामबचन चौहान निवासी सोहनरिया थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
3-मंसूरी अली पुत्र निजामुद्दीन अंसारी निवासी सोहनरीया थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
4-अफरोज अंसारी पुत्र अली हसन निवासी सोहनरिया थाना रविन्द्रनग धूस जनपद कुशीनगर
*बरामदगी विवरण-*
1-ताश के 52 पते
2-कुल 2620/- रुपये नकद (मालफड़ 200/- रुपये व जामा तलासी से 2420/- रुपये)
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-*
1-थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
2-उ0नि0 सौरभ द्विवेदी थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 अनुराग यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
4-का0 विशाल सिंह थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
5-का0 प्रमोद यादव थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर