A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजन

कुएं में मिलीं दो जुड़वा मासूम बच्चों की लाश, गांव में छाया मातम

श्रवण साहू,कुरूद। कुरूद ब्लॉक के ग्राम कोकड़ी खैरा में 6-6 साल के दो मासूम जुड़वा बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं मृत बच्चों के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिलीं जानकारी के अनुसार आज सोमवार 23 दिसंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव के रंगमंच के पास जुड़वा बच्चें होरीलाल (6वर्ष) और डोमन लाल (6वर्ष) पिता डोमेश साहू निवासी ग्राम कोकड़ी (खैरा) घर के पास खेल रहे थे। अक्सर बच्चे इसी जगह पर बॉल का खेल खेलते हैं। वही पास में पुराने खंडहर घर है जहां पर घर से 100 मीटर पर कुआं है जो खुला है। सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे बच्चे को माता पिता ढूंढ रहे थे। गायब होने की खबर पूरे गांव में फैल गई।

25 से 30 फिट कुएं की गहराई में मिला मासूमों की लाश :

ग्रामीणों के अनुसार खेलते वक्त बॉल कुएं में चला गया होगा। जिसे उक्त जुड़वा बच्चे लाने गए होंगे और कुएं में जा गिरा, क्योंकि कुएं में कोई भी बाउंड्री वाल नही है वह पूरी तरह से खुला है और समतल है। कुएं की गहराई 25 से 30 फिट है जिसमे 8 फिट पानी है। उक्त दोनों मासूमो की लाश को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया है।

ग्रामीणों के मुताबिक दोपहर 3 बजे बच्चे को माता पिता ढूंढ रहे थे। गायब होने की खबर पूरे गांव में फैल गई। सोसल मीडिया के माध्यम से सबको इत्तला कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार खेलते वक्त बॉल कुएं में चला गया होगा। जिसे उक्त जुड़वा बच्चे लाने गए होंगे और कुएं में जा गिरे, क्योंकि कुएं में कोई भी बाउंड्री नही है वह पूरी तरह से खुला है और समतल है। उक्त दोनों बच्चे पहली कक्षा में पढ़ते थें। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। हर किसी के आंखों में आंसू है। खबर पाकर मौके पर कुरूद पुलिस पहुंची। शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!