
कार्यावधि के दौरान न्यायालय आरा के कर्मचारियों ने शान्तिपूर्ण तरीके से काली पट्टी बांध व आदेश की प्रति जलाकर बिरोध जाहिर की
आरा। व्यवहार न्यायालय आरा भोजपुर के सभी कर्मचारियो के द्वारा सोमवार को अपने कार्यवधि के दौरान काला पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक न्यायिक कार्य किया गया, साथ ही बिहार सरकार के विधि विभाग द्वारा पारित दिनांक 20 दिसंबर 2024 को बिहार व्यवहार न्यायालय के कर्मचारियों के विरुद्ध वेतन से संबंधित सकारण आदेश की प्रति जलाकर शांतिपूर्वक विरोध जाहिर किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय आरा संघ के अध्यक्ष, सुशील कुमार राय ने बताया कि यह सकारण आदेश कर्मचारियों के विरुद्ध मैग्नाकार्टा है, जिस आधार पर राज्य सरकार के समतुल्य कर्मचारियों से विभेद किया जा रहा है अर्थात सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यदि वेतन विसंगति दूर एवं अन्य मांगे पूरा नहीं किया जाता है तो हम सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य है। इस अवसर पर संघ के सचिव बसावन राम द्वारा सकारण आदेश की घोर भर्त्सना की गई एवं कड़ी निंदा की गई साथ ही कहा गया कि अगर कर्मचारियों के हित में सरकार द्वारा उचित कदम नहीं उठाया जाता है तो हम सभी कर्मचारीगण सड़क से सदन तक जाने के लिए विवश हैं। इस अवसर पर सुभाष सिंह, सुधाकर चौबे, राज्य संघ के भावी प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी निक्कू सिंह एवं भावी महासचिव प्रत्याशी रूपेश कुमार ओझा के साथ सिंधू, रिंकू, दीपू, उमेश, रूपेश, अमृत गौतम, सौरभ, संतोष, सागर, उज्जवल, दीपक गौतम, सत्य प्रकाश, विनय, श्वेता, ज्योति, दिलीप सिंह, प्रभंजन ठाकुर के साथ सभी कर्मी उपस्थित थे।