नीमच। जिले के मनासा रामपुरा रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक बाइक सवार को अज्ञात डंपर ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जिसकी चलते बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव कड़ी बुजुर्ग निवासी भरत पिता बगदीराम मेघवाल हाल मुकाम सरवानिया महाराज की दर्दनाक मौत हुई। बताया जा रहा है कि भरत मेघवाल सरवानिया महाराज से सुबह सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने उसके गांव कड़ी बुजुर्ग गया था सोमवार को देर शाम जब वह वापस सरवानिया महाराज से लौट रहा था इसी दौरान हाडी पिपलिया के समीप उसे अज्ञात डंपर जोरदार टक्कर मारते हुए उसके ऊपर से होकर निकल गया। जिसके चलते मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। डंपर भरत मेघवाल के ऊपर गुजरने के चलते उसका सर पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है।
प्रत्यकदर्शियों ने बताया कि एक डंपर के ऊपर गुजरने के चलते बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हुई। वहीं सूचना मिलते ही मनासा पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को 108 एम्बुलेंस की सहायता से मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।