A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़पेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )

GPM 28 को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन आरक्षण

प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के लिए आबंटन

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 दिसंबर 2024 छत्तीसगढ़ पंचायत राज्य अधिनियम 1993 के प्रावधानों के तहत त्रिस्तरीय पंचायती राज्य संस्थाओं की कार्रवाई पूर्ण कर ली गई है। जिला पंचायत सदस्य, तीनों जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य और पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार आवंटन-आरक्षण की कार्रवाई 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगी।

कलेक्टर द्वारा जारी आम सूचना के अनुसार जिला पंचायत के सदस्य एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष पदों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट के अरपा सभा में होगी । आरक्षण की कार्यवाई हेतु श्री दिलेराम डाहिरे  परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) को नियुक्त किया गया है।

जनपद पंचायत गौरेला के सदस्य एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई हेतु श्री अमित बेक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व )पेंड्रा रोड को नियुक्त किया गया है।

जनपद पंचायत पेंड्रा की सदस्य एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए आरक्षण की कार्रवाई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट)सभा कक्ष पेंड्रा में होगी । आरक्षण की कार्यवाई हेतु श्री अविनाश कुजूर तहसीलदार पेंड्रा को नियुक्त किया गया है।

जनपद पंचायत मरवाही के सदस्य एवं ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंच पदों के लिए आरक्षण की कार्यवाई सद्भावना भवन मरवाही में होगी। आरक्षण की कार्यवाई हेतु श्री प्रफुल्ल रजक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही को नियुक्त किया गया है। सभी स्थानों पर आरक्षण की कार्यवाई 28 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होकर कार्रवाई पूर्ण होते तक चलेगी।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!