गोविंदपुर: मां का इलाज कराने वेल्लोर गये थे गृहस्वामी गोविंदपुर, गोविंदपुर थाना की चहारदीवारी से सटी सुभाष कॉलोनी में रहने वाले राजीव कुमार के घर से अज्ञात अपराधियों ने 15 लाख रुपये के जेवरात व घर के अन्य सामान चुरा लिये, राजीव अपनी मां का इलाज कराने वेल्लोर गये थे. एक सप्ताह बाद लौटे, तो घर में चोरी हो चुकी थी. थाना से सटी आवासीय कॉलोनी में हुई इस घटना से लोग भयभीत हैं. राजीव कुमार ने इसकी लिखित सूचना गोविंदपुर थाना में दी है. गोविंदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि 20 दिसंबर को लौटने पर घर की चहारदीवारी में ताला लगा मिला.दरवाजा भी अंदर से लॉक था. बांस की सीढ़ी से अंदर जाने पर देखा कि सभी कमरे के ताले तथा अलमारी टूटे हुए थे. कपड़े व सभी सामान बिखरे थे,चोरों ने अलमारी में रखे करीब 15 लाख के सोने चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया है. चोरी गये आभूषणों सोने का हार एक, चूड़ी दो, सेंटर लॉक एक, ढोलना एक, चेन एक, अंगूठी एक, कर्णफूल एक टीका एक, नथिया ये, नथला एक, मंगलसूत्र तीन के अलावा चांदी की बिछिया छह, पायल पांच जोड़ी, कटोरी एक गिलास एक तथा सिक्का चार शामिल हैं. पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण किया.
2,514 Less than a minute