आज दिनांक 23.12.2024 को वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया के द्वारा डेल्हा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर वहां पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने में संधारित सभी संचिकाओं का गहन अवलोकन किया और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए तथा गंभीर शीर्ष के लंबित कांडो की समीक्षा कर संबंधित अनुसंधानकर्ताओं को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित किए। तत्पश्चात महोदय ने थाना सरिस्ता, मालखाना और सम्पूर्ण थाना परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लम्बे समय से पड़े वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया, साथ ही उन्होंने पुराने और जर्जर भवन को रहने योग्य न होने के कारण उसे निषेध कर, नई भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव समर्पित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति हेतु भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज