A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबिहार

बार काउंसिल सदस्य सुदामा राय के असामयिक निधन से काउंसिल मे शोक

दो दिनो मे दो अधिवक्ताओं का निधन पर बार एसोसिएशन मे शोक

आरा। बार काउंसिल सदस्य सुदामा राय का सोमवार को अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गया है।इनका जन्म 02.05.1947 जिनका पंजीकरण संख्या 40/1976 दिनांक 15.01.1976 है । बार एशोसिएशन के मीडिया प्रभारी अमरेन्द्र चौबे ने बताया कि स्व० राय 2003 से लगातार अब तक बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य थे।इनके निधन से काउंसिल को अपूरणीय क्षति हुई है।इनके श्रद्धांजली में बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा व्यवहार न्यायालय आरा में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दिए।बार एसोसिएशन के महासचिव मनमोहन ओझा द्वारा कहा गया कि स्वर्गीय स्व० राय अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए संघर्ष करते रहते थे कल भी इसी क्रम में पटना में मीटिंग करके लौटे थे।वरीय अधिवक्ता ध्रुव नारायण सिंह का भी 22 दिसम्बर को अचानक हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गया है।ध्रुव नारायण सिंह का जन्म तिथि 11 .9 .1949 को हुआ था इनका पंजीयन संख्या 228/1984 दिनांक 18.06.1984 है।
स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह एवं सुदामा राय का निधन की सूचना प्राप्त होते ही आज सोमवार को अधिवक्ता संघ आरा के मुख्य हाल में संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा संचालन महासचिव मनमोहन ओझा के द्वारा किया गया।संघ के सदस्यों द्वारा स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह एवं सुदामा राय के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की गई। उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई और उनके सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया।वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी सम्मानित अधिवक्ता अपने को आज न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे। बार एशोसिएशन अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा ने कहा दोनों विद्धवान अधिवक्ताओं का निधन बार एसोसिएशन के लिये अपूरिणीय क्षती है।बार एशोसिएशन आरा के मीडिया प्रभारी अमरेंद्र चौबे द्वारा बताया गया कि सुदामा राय और स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह का निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया जिसमें व्यवहार न्यायालय आरा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भारत भूषण भषिन सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी सहित व्यवहार न्यायालय आरा के लोक अभियोजक नागेश्वर दुबे, बार एसोसिएशन आरा के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा, सचिव मनमोहन ओझा, बार कॉउंसिल सदस्य पनक त्रिपाठी, वरीय अधिवक्त राम सुरेश सिंह, भुवनेश्वर तिवारी, राजनाथ सिंह, लक्ष्मी नारायण राय, विश्वनाथ पाठक, विष्णुधारा पांडे, गोरखनाथ मिश्रा, डॉ रवि कुमार, चंदेश्वर राय, अनिल मिश्रा, नरेंद्र कुमार राय, अनूप कुमार तिवारी, इंद्रदेव पांडे, वरीय अधिवक्ता नरेन्द्र सिह, अजय दुबे, शशि सक्सेना ने शोक संवेदना जाहिर किया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!