A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

 बदायूं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के निर्देशो की उड़ा रहे हैं धर्जियां उझानी में कुकुरमुत्तो की तरह चल रहे अवैध अस्पताल 

बदायूं  स्वास्थ्य विभाग अधिकारी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के निर्देशो की उड़ा रहे हैं धर्जियां उझानी में कुकुरमुत्तो की तरह चल रहे अवैध अस्पताल

बदायूं उझानी :- उझानी नगर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध सत्यम नर्सिंग होम ,आशा नर्सिंग होम व आशीर्वाद हॉस्पिटल पर जिलाधिकारी के कार्यवाही आदेश के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी बरकरार है । जो कि 6 माह से सिर्फ नोटिस के नाम पर वह कागजी खानापूर्ति के चलते आशीर्वाद के रूप में अवैध नर्सिंग होम का धंधा बहुत ही अच्छे तरीके से फल फूल रहा है । जो कि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ व सौदा बाजी कर रहे हैं, पिछले साल भी आशीर्वाद हॉस्पिटल में नर्सों  उपहार बाटने के चलते व अवैध गर्भपात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग मौन रहा,और कोई भी कार्यवाही नहीं की गई । 6 माह पहले आशा नर्सिंग होम पर एक महिला की मौत के बाद डीएम निधि श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग को कार्यवाही करने के आदेश दिए जांच को आए डॉक्टर विनेश ने रजिस्ट्रेशन के कागज मांगे जब रजिस्ट्रेशन है ही नहीं तो दिखाएं कहां से वह अस्पताल के संचालक को खलबली मच गई। डॉ विनेश भी नोटिस में एक माह का समय देकर चलते बने, फिर जांच को आए ए.सी.एम.ओ. डा. जावेद हुसैन सीएमओ डॉक्टर रामेश्वर दयाल मिश्रा उन्होंने तो मीडिया कर्मियों को भी जवाब ही बहुत तीखा दिया । कि अवैध अस्पतालों के खिलाफ संचालित होने का सबूत दो, तब कार्यवाही करूंगा, अभी कुछ पिछले दिनों सत्यम ,आशीर्वाद व आशा नर्सिंग होम की जांच को ए.सी.एम.ओ. डा. मोहन झा  तीनों बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध अस्पतालों की जांच करने आए और वहां भतीॅ  मरीज मिले परंतु कोई कार्यवाही  नही की । कहीं ना कहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जिला अधिकारी महोदया की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं। और नोटिस के नाम पर अवैध अस्पताल चलाने का आशीर्वाद दे रहे हैं। यही देखा जाए कि सुबेदार  की सरकार के मौजूद माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं।

 

 

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!