A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

सर्वेयरों को गुणवत्ता संबंधी परीक्षण के लिए दिया प्रशिक्षण

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु शासन द्वारा दिनांक 02/12/2024 से 20/01/2025 तक निर्धारित की गई थी। जिले में उपार्जन कार्य हेतु सेवा सहकारी समितियों के 19 उपार्जन केन्द्र स्थापित किये गये है। शासन निर्देशानुसार औसत अच्छी गुणवत्ता के धान (कॉमन) का समर्थन मूल्य रू. 2300 प्रति क्विटल की दर उपार्जित किये जाने के उद्देश्य से भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधक श्री एन.एस. खराडी, अमोल सोनमाने एवं गौरव सोनी द्वारा सभी केन्द्र प्रभारियों/कम्प्यूटर आपरेटरों एवं सर्वेयरों को गुणवत्ता संबंधि परीक्षण हेतु विस्तृत मापदण्डों के बारे में अवगत कराते हुये जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. सागर में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया गया एवं औसत गुणवत्ता की ही धान क्रय किये जाने निर्देश दिये गये। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाेरेशन के जिला प्रबंधक अनिल कुमार तंतुवाय द्वारा किया गया जिसमें उपार्जन केन्द्र के प्रभारी/ऑपरेटर एवं आरबी एसोसिएट से नियुक्त सर्वेयर उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!