सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। जनसुनवाई में पीड़ितों लगातार आत्महत्या करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में गुना, बालाघाट और सागर में आत्महत्या करने की कोशिश की गई। बैतूल में परेशान शख्स आवेदनों की माला पहनकर जनसुनवाई पहुंचा। इसके अलावा सागर में कलेक्टर परिसर में महिला ने पेड़ पर फंदा लगाकर लटकाने की कोशिश की। गुना में युवक को पुलिस ने जाहिरला अभ्यास खाने से रोका। इसके अलावा बालाघाट में एक परिवार ने कार्यवाही नहीं होने से दुखी हो कर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही की बात कह कर पीड़ितों समझाएं दी। सागर में महिला ने पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की। फंदा लगाते देख सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोग उसे बचाने पहुंच गए। इस प्रकार के प्रकरण लगातार आ रहे हैं। जनसुनवाई में कार्रवाई न होने की वजह से आत्महत्या के प्रयास के केस ज्यादा आ रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समय पर कार्रवाई की जाए और नियम से आमजन को न्याय मिल सके। तो आमजन ऐसी गलती क्यों करेंगे।
2,506