शादी का झांसा देकर किशोरी से बलात्कार, रिपोर्ट
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र मे शादी का झांसा देकर किशोरी के साथएक युवक ने बलात्कार किया। विरोध करने पर जान से मारनेकी धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसएसपीसतपाल अंतिल से की। उनके निर्देंश पर ही महिला थाने मेंआरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कियागया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़िताठाकुरद्धारा क्षत्र की रहने वाली है, उसने एसएसपी सतपालअंतिल को दिए गए शिकायत पत्र में बताया कि थाना भगतपुरक्षेत्र के गांव हछतरपुर के विशेष कुमार से शादी समारोह मेंमुलाकात हुई थी,इसके बाद घर आना-जाना हो गया। शुरुआतमें चोरी-छिपे तथा बाद में खुलेआम मिलने जुलने लगे। इसीबीच आरोपी ने शादी का झांसा देकर बलात्कार भी किया।कुछ समय पूर्व विशेष से शादी करने के लिए दबाव बनाया तोउसने इंकार कर दिया। महिला थाने में आरोपी के खिलाफमुकदमा दर्ज किया गया है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद